यूपीआईटीएस 2025: यूपी में महिला उद्यमिता की नई उड़ान, डॉ. निधि जैन बनी प्रेरणा
Amar sandesh ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस 2025) महिला शक्ति और उद्यमिता की नई पहचान बनकर उभरा है। इसी मंच पर लखनऊ से निकलीं डॉ. निधि जैन ने अपने ब्रांड और मेहनत से सबका ध्यान आकर्षित किया। आठ साल पहले लखनऊ के एक छोटे से कमरे में अपने सपनों और जज्बे के साथ सफर शुरू करने वाली डॉ. जैन ने आज न केवल नोएडा तक अपने कारोबार का विस्तार किया है, बल्कि 30 से 40 महिलाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भरता की मिसाल भी कायम की है।डॉ. जैन का ब्रांड लखनऊ की पारंपरिक चिकनकारी और हैंडमेड इंब्रायडरी को वैश्विक पहचान दिला रहा है। खासियत यह है कि उनके द्वारा तैयार की जाने वाली कढ़ाई पूरी तरह से हस्तनिर्मित होती है, जिसमें महीनों की मेहनत लगती है। यूपीआईटीएस 2025 में स्टॉल नंबर 15 पर जब उनके उत्पादों की प्रदर्शनी लगी तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों ने उनकी डिज़ाइनों की जमकर सराहना की। महिलाओं की भागीदारी पर आधारित उनके रोजगार मॉडल ने अन्य महिला उद्यमियों को भी प्रेरित किया।
डॉ. जैन मानती हैं कि उनकी सफलता की कहानी केवल उनकी मेहनत का परिणाम नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश के बदलते कारोबारी माहौल की गवाही भी है। योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों—ब्याजमुक्त लोन, आसान सब्सिडी योजनाएं और बिज़नेस स्थापित करने की सहूलियत—ने महिला उद्यमियों के लिए अवसरों के नए द्वार खोले हैं। उनका कहना है कि आज प्रदेश में महिलाएं आत्मविश्वास और सुरक्षा के साथ अपने कारोबार को आगे बढ़ा पा रही हैं।
उन्होंने कहा कि बीते साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव देखे हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी ने व्यापारियों को वैश्विक बाजार तक पहुंचने की नई ताकत दी है। यही कारण है कि यूपी अब महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित और अनुकूल निवेश गंतव्य बनकर उभर रहा है।
डॉ. निधि जैन की यह यात्रा केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उस बदलते उत्तर प्रदेश की झलक है, जहां महिला उद्यमियों को न केवल सपने देखने का अवसर मिला है, बल्कि उन्हें पूरा करने के लिए सरकार का मजबूत सहयोग भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्तर प्रदेश एक क्रांतिकारी बदलाव का साक्षी बन रहा है।