केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने अधिकारियों से विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा
दिल्ली।केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने आज नई दिल्ली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय भवन स्थित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का दौरा किया।
डॉ. कुमार दोपहर के समय यहां पहुंचे। मंत्री जी ने विभाग के कर्मचारियों के साथ बातचीत की और विभाग में उपलब्ध वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
सीजीओ परिसर में इस विभाग के अपने इस दौरे के दौरान डॉ. कुमार ने विभाग के कार्य और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंत्री जी ने वरिष्ठ अधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को दिव्यांगजनों के कल्याण एवं विकास से जुड़ी विभाग की सभी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए कड़ी मेहनत से कार्य करना होगा ताकि उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके। पदभार संभालने के बाद मंत्री का यह पहला दौरा था।