खंडूरी के विकास योजनाओं को आगे ले जाएंगे तीरथ
देहरादून।”गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए” इस कथन को आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सिद्ध कर दिया जब वह हरिद्वार शाही स्नान मैं साधु-संतों से मिलने से पूर्व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी से मिलने उनके आवास पहुंचे मुख्यमंत्री परिवार सहित खंडूरी से आशीर्वाद प्राप्त किया
इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि श्री खंडूरी जी मेरे पिता तुल्य है और उनका मार्गदर्शन मुझे हमेशा से मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा उन्होंने कहा कि श्री खंडूरी जी का कार्यकाल उत्तराखंड के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है उनके कार्यकाल में जो विकास किया गया उसको आज भी उत्तराखंड की जनता याद करती है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा के उन्हें आगे इस विकास यात्रा को बनाए रखने का अवसर नहीं मिला
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री खंडूरी जी के समय की विकास की जो योजनाएं ठंडे बस्ते में चली गई उनको पुनः चालू किया जाएगा जिससे प्रदेश का चौमुखी विकास हो सके
उन्होंने कहा कि श्री खंडूरी मेरे पिता तुल्य ही नहीं बल्कि मेरे राजनीतिक गुरु भी है और गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करना बड़े ही सौभाग्य की बात होती है