उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

मुख्यमंत्री सीट को नमन करते हुए स्थान ग्रहण किया तीरथ सिंह रावत ने

देहरादून।उत्तराखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आज सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पूजा अर्चना के बाद विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। श्री रावत ने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सूत्र वाक्य पर आगे बढ़ेगी व जनभावनाओं का सम्मान किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सबसे पहले मुख्यमंत्री सीट को प्रणाम किया और उसके बाद अपना स्थान ग्रहण किया उनके इस रूप को देखकर प्रदेश के लोगों ने जब हमने बात की, तो उन्होंने कहा कि लगता है माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास और प्रदेश की नई सोच के और ले जाएंगे।

जिससे आमजन की समस्याओं का समाधान होगा प्रदेश को स्वच्छ जल स्वास्थ्य सेवाए और शिक्षा जन जन तक पहुंच पाए जिससे कि अभी कई गांव के लोग उच्च शिक्षा के लिए दूर जाते हैं स्वास्थ्य सेवाएं चरमाई हुई है साथ ही कई क्षेत्रों में पीने के पानी की बहुत बड़ी दिक्कत है उसका समाधान होने की संभावना लोगों में जागी है। कई लोगों ने हमसे बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी विधि विधान से अपनी सीट को नमन किया है उससे हम लोगों की उम्मीदें और बड़ी है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *