भाजपा इस बार 2014 से बेहतर प्रदर्शन करके 300 का आंकड़ा पार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई के दिन दोबारा प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। सूत्रों के अनुसार यह समारोह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होगा। इसके लिए शाम 4 से 5 बजे का समय तय किया गया है। हालांकि सरकार बनाने से पहले नरेंद्र मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिलने जाएंगे और आशीर्वाद लेंगे। बता दें कि आडवाणी ने भाजपा को जीत मिलने के तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री को बधाई दी थी। सूत्रों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी बड़ी ही सादगी और भव्यता के साथ पद की शपथ लेंगे। इससे पहले 24 मई के दिन राजग नेताओं की बैठक में शामिल होंगे। बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा जारी मतगणना के आंशिक आंकड़ों के अनुसार भाजपा इस बार 2014 से बेहतर प्रदर्शन करके 300 का आंकड़ा पार कर लिया है।