उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

पलायन रोकने एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने को लेकर गोष्टी

जगमोहन डांगी
सतपुली नजदीक एकेश्वर ब्लाक के मलेठी पहाड़ो का पलायन कैसे रोका जाए एवं लघु उधोग की स्थापित को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता के पी डंगवाल की अध्यक्षता में गोष्टी में पौड़ी जनपद के सभी ब्लॉक प्रमुखों पूर्व प्रमुखों ग्राम प्रधान,समाजसेवी,मीडिया को आमंत्रित किया गया लेकिन पोखड़ा के प्रमुख सुरेन्द्र सिंह रावत,के अलावा पूर्व प्रमुख कल्जीखाल जगदीश बिष्ट,पूर्व प्रमुख एकेश्वर रजनी देवी,मौजूद रहे हालांकि इस गोष्ठी में प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे जिसमे से पुष्कर जोशी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा,समाजसेविका नीलम नेगी,पूर्व दर्जाधारी बारिष्ठ अधिवक्ता जगमोहन सिंह नेगी,हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति शिव प्रसाद गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार चिंतक राजनीतिन सिंह रावत, मशरूम वैज्ञानिक पूर्ण चन्द्र शर्मा , मेजर ओंकार सिंह नेगी, दिवेश आदमी,होम टूरिज्म के लिए काम कर रहे सुनील कोठारी,पुरोला से राजपाल पंवार, नीरज बावड़ी, मंगल सिंह नेगी,प्रो राकेश नेगी,सभी वक्ताओं ने पलायन रोकने और स्वरोजगार को लिए

अपने -अपने सुझाव दिए साथ प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर पलायन रोकने एवं स्वरोजगार सृजित को लेकर एक -एक कमेटी बनाने पर जोर दिया गोष्ठी दिल्ली, एन सी आर , फरीदाबाद, देहरादून, श्रीनगर से भारी संख्या लघु उधमी काश्तकार, के अलावा स्थानीय महिलाएं, समाजसेवी, पुष्पेंद्र राणा ,सूरज कुकरेती, डबल मिया, मनीष ख़ुगशाल, जगमोहन डांगी पत्रकार मौजूद थे, गोष्ठी के आयोजक सुंदर सिंह चौहान को पलायन रोकने और बहुत से लोगो को रोजगार देकर पहाड़ के लोगो को पहाड़ में रोकने के लिए अथक प्रयासों से की जमकर सराहना कर उन्हे अपने-अपने स्तर पर सम्मानित किया गया जिस सम्मान को पाकर ठाकुर सुंदर सिंह चौहान भावुक भी हो गए गोष्ठी का संचालन गणेश खुगशल गांणी ने किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *