शारीरिक रूप से तंदुरुस्त मानसिक रूप से सचेत तथा भावनात्मक रूप से नियंत्रित होने की सम्यक दृष्टि योग से ही मिलती—- डॉक्टर सत्येंद्र सिंह
दिल्ली। देवभूमि उत्तराखंड के लोग रोजगार के प्रति पलायन करके देश विदेशों में जाकर रहने लगे, लेकिन अपनी संस्कृति अपने प्रदेश से उनका जुड़ाव अपने आप में बहुत ही सराहनीय है। देवभूमि के लोग अपने अपने क्षेत्र में आज अपने मेहनत से अपने मुकाम पर पहुंचे हुए हैं।
भारत सरकार में उच्च अधिकारी देवभूमि उत्तराखंड के मूल निवासी डॉक्टर सत्येंद्र सिंह आज समाज और समाज के बाहर के लोगों के बीच एक चर्चित नाम है। आपने समाज के लोगों के साथ साथ अन्य समाज के लोगों को भी साथ लेकर योग की शिक्षा देने प्रयास कर रहे है,उनकी इस योग शिक्षा से कई लोगों को लाभ प्राप्त कर रहे है। ज्ञात हो डॉक्टर सत्येंद्र सिंह एक चर्चित वक्ताओं में जाने जाते हैं, सामाजिक चिंतन देवभूमि के विकास के प्रति उनके विचार कई मंचों पर सुने जा सकते हैं। आज इस कोरोना महामारी के समय लोगों को योग के प्रति जागरूक कर निशुल्क योग शिक्षा भी दे रहे हैं ।
उत्कर्ष योग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह 2021 में देश विदेश से 200 से ज्यादा वर्चुअल लिंक के माध्यम से 200परिवारों के लगभग 800 सदस्य इस अभियान जुड़े। उत्कर्ष योग संस्था के संस्थापक डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इस योग समारोह में संसद सदस्य, उच्च आई ए एस अधिकारी, विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, डाक्टर, इंजीनियर, शिक्षा विद ,विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों , उत्कर्ष योग साधकों ने अपनी सक्रिय भागीदारी से इसे अत्यंत प्रभावशाली उत्साह पूर्ण बनाया। योग गुरु डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने जब इसकी शुरुआत करी थी, एक छोटा सा प्रयास था, आज देश के हर कोने में उनको योग संस्थान के माध्यम से वह कई सरकारी दफ्तरों में वह सामाजिक लोगों को योग की शिक्षा दे रहे हैं उन्होंने कहा इस समय जो कोरोना महामारी चल रही है उससे बचाव में योग का बहुत बड़ा योगदान है उन्हें सभी देशवासियों से अपील करी है कि अपने जीवन में योग को जरूर अपनाएं।