उत्तराखण्डराज्य

डांगी गांव के लोगों ने पीने के पानी के प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई कर संकल्प लिया कि जल बचाकर सफा सफाई का विशेष ख्याल रखा जाएगा

पौडी गढवाल।जिला पौडी जनपद के कल्जीखाल  ब्लॉक के ग्राम पंचायत डांगी के ग्रामीणों ने इस संकट की घड़ी में एक मिसाल और पेश की है।  ग्राम पंचायत डांगी में ग्रामीणों ने हर वर्ष की भांति विश्व जल सवंर्धन एवं संरक्षण दिवस पर जल सवंर्धन एवं सरंक्षण लिए ग्रामीणों ने लिया संकल्प  कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत डांगी में ग्राम प्रधान भगवान सिंह चौहान एवं समाजसेवी पीएलवी जगमोहन डांगी के नेतृत्व में कोरोना बैश्विक महामारी के रोकथाम के लिए ग्रामवासियो को जागरूक किया गया। 

गांव में लगातार प्रवासियों की बड़ी संख्या को देखकर गांव के एक मात्र प्राकृतिक जल स्रोतों बचाने के लिए लॉक डॉउन का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाकर युवाओ ने विश्व जल सवंर्धन एवं सरक्षंण दिवस पर जल स्रोतों को बचाने के लिए स्कल्प लिया लेते हुये, प्राकृतिक जल स्रोतों के आस पास साफ सफाई अभियान एवं अनवाशक झाड़ियां काटी गई ।

साथ ही गांव में जगह -जगह बनी प्राकृतिक जल स्रोतों के पास बनी मवेशियों के लिए चरी एवं शुलभ शौचालय आदि स्थानों को साफ कर स्वच्छता अभियान भी चलाकर स्वच्छता का संदेश देकर एक मिसाल और कायम की इस अवसर ग्रामवासियो को समाजसेवी कवीन्द्र इष्टवाल एवं सुतीक्ष्ण नैथानी, स्वच्छता ग्रहरी जगमोहन डांगी को कपड़े के माक्स,सैनिटइजर,डिटोल शॉप आदि वितरण,भी किया गया, इस अभियान के समय सभी लोगों ने सोशल दूरी का विशेष ध्यान रखा और सभी लोगों से अपील करी की अपने आसपास भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें जिससे कि इस महामारी को हम शीघ्र अपने देश से भगाने में कामयाब रहे इस अवसर पर महिला मंगल दल युवा मंगलदल डांगी गांव के सभी पदाधिकारियों ने सहयोग किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *