उत्तराखण्डकारोबार

टीएचडीसी ने संसद की संयुक्त समिति के आधिकारिक अध्ययन दौरे में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

Amar sandesh देहरादून, 23 मई।भारत सरकार के एक प्रमुख केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम, थरमल हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (THDCIL) ने संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 से संबंधित संसद की संयुक्त समिति के आधिकारिक अध्ययन दौरे में भाग लिया। यह अध्ययन दौरा 21 से 22 मई 2025 तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित किया गया।

इस उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संसद की संयुक्त समिति के अध्यक्ष पी. पी. चौधरी ने किया, जिसमें माननीय सांसदगण और विधि एवं न्याय मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

इस अवसर की गरिमा को बढ़ाते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी भूषण ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने राज्य सरकार की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और समावेशी विकास पहलों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।

मेजबान संगठनों में से एक के रूप में, THDCIL ने इस महत्वपूर्ण अध्ययन दौरे के सफल आयोजन और संचालन में प्रमुख भूमिका निभाई। इस अवसर पर एनटीपीसी, एनएचपीसी और आरईसी जैसी अन्य प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों की भी सक्रिय भागीदारी रही। THDCIL की ओर से निदेशक (कार्मिक) शालिंदर सिंह ने प्रतिनिधित्व किया और संगठन की राष्ट्र निर्माण तथा नीतिगत विमर्श में निरंतर भागीदारी को रेखांकित किया।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन न केवल टीएचडीसी की अधोसंरचना और ऊर्जा विकास में नेतृत्वकारी भूमिका को सुदृढ़ करता है, बल्कि इसे लोकतांत्रिक संवाद को प्रोत्साहित करने और राष्ट्रीय नीति निर्धारण में सक्रिय योगदान देने वाला एक उत्तरदायी सार्वजनिक उपक्रम भी सिद्ध करता है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *