मकर सक्रांति पर श्री कृष्ण मंदिर ने बांटे वस्त्र
शकरपुर सनातन धर्म सभा पंजी, श्री कृष्ण मंदिर, गणेश नगर-२ के तत्वाधान में मकर सक्रांति के उपलक्ष में गरीब और असहाय लोगो को वस्त्र और प्रसाद के रूप में सभी के लिए खिचड़ी बांटी गई।
इस अवसर मंदिर के पुजारी गिरधारी लाल गोस्वामी , उप प्रधान रवि प्रकाश गुप्ता, महासचिव श्याम सुंदर रेलन, प्रभारी भंडार घनेन्द्र, सह प्रभारी भंडार देवेंद्र सिंह नेगी, ईस्ट दिल्ली आरडब्ल्यूए के चेयरमैन पवन मैनी कार्यक्रम के संयोजक एवं सह सचिव अशोक शर्मा ने वस्त्र वितरित किए। करीव 100 गरीब लोगो को वस्त्र बांटे गए तदोपरांत सभी को प्रसाद के रूप में खिचड़ी बांटी गई। कार्यक्रम के संयोजक अशोक शर्मा ने कहा कि क्योंकि मकर सक्रांति के त्यौहार पर दान -दक्षिणा देने की परम्परा सदियों से चली आ रही है
इसलिए हम सभी को इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए न सिर्फ त्यौहार के अवसर पर अपितु जब भी अवसर लगे हमें इस प्रकार के आयोजन करने चाहिएं।