सतपाल महाराज ने #CAA के प्रति जागरूकता हेतु चलाये जा रहे ‘जन जागरण अभियान’ में आज सतपुली पहुँचे
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने #CAA के प्रति जागरूकता हेतु चलाये जा रहे ‘जन जागरण अभियान’ में आज सतपुली पहुँचे। आज चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली बाजार में #CAA के समर्थन में निकाले गए विशाल जन जागरण अभियान में सम्मिलित हुए। #CAA को जिस तरह से लोगों का अपार समर्थन प्राप्त हुआ है, यह देशविरोधी शक्तियों की हार का संकेत है।