स्वस्थ जीवनचर्या के लिए खेल हमारे दैनिक जीवन का आवश्यक अंग होने चाहिएः पीएन शर्मा
मयूर विहार फेज-3 में हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन
अमर संदेश, दिल्ली। गढ़वाल भ्रातृ एंव सांस्कृतिक समिति मयूर विहार फेज-3 के तत्वावधान में गत एक मार्च 2020 को मयूर विहार स्थित स्मृतिवन के मैदान में दिल्ली का प्रथम फुटबॉल टुर्नामेंट आयोजित किया गया, जिसमें गोल्डन फुटबॉल क्लब विजेता रहा जबकि समलौण फुटबॉल क्लब को उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा।
राजधानी दिल्ली के उपनगरीय क्षेत्र, मयूर विहार स्थित स्मृतिवन मैदान में गढ़वाल भ्रातृ सांस्कृतिक समिति मयूर विहार फेज-3 द्वारा आयोजित कराये गये प्रथम फुटबॉल टूर्नामेंट में दस टीमों ने शिरकत की। गोल्डन फुटबॉल क्लब ने इस प्रथम टूर्नामेंट का खिताब अपने शानदार खेल से अपने नाम किया। समलौण फुटबॉल क्लब उपविजेता रहा। गोल्डन फुटबॉल टीम का कुशल नेतृत्व अमर सिंह ने किया और समलौण क्लब की कमान राजेश गुसॉई ने सॅभाली।
सम्पन्न टूर्नामेंट का शुभारंभ आमंत्रित अतिथि गाजीपुर थाने के थानाप्रभारी (एसएचओ) प्रेम सिंह नेगी द्वारा किया गया तथा उद्घाटन मैच मुख्य अतिथि व प्रख्यात समाज सेवी पीएन शर्मा ने आरंभ कराया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पीएन शर्मा ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि हमारी स्वस्थ जीवनचर्या के लिए खेल हमारे दैनिक जीवन का आवश्यक अंग होने चाहिए। उन्होंने कहा कि हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है खेलों में प्रतिभाग करना। समिति के खेल एवं सांस्कृतिक सचिव राजेश गुसॉई ने समाजसेवी पीएन शर्मा द्वारा टूर्नामेंट के आयोजन हेतु प्रदान किये गये सहयोग हेतु पीएन शर्मा का आभार व्यक्त किया तथा उनके द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे निःस्वार्थ सेवा कार्यों की सराहना की। ज्ञातव्य हो कि श्री शर्मा समिति के सक्रिय सदस्य भी हैं।
टूर्नामेंट के समापन अवसर पर विजेता, उपविजेता टीमों को पुरष्कार प्रदान किये गये तथा अन्य प्रतिभागी टीमों को भी सांत्वना पुरष्कारों से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट का सफल संचालन राजेश गुसॉई के निर्देशन में हुआ। समिति के अध्यक्ष अशोक गुसॉई ने मुख्य अतिथि पीएन शर्मा, आमंत्रित अतिथि प्रेमसिंह नेगी, डॉ. विनोद बछेती और समिति के महासचिव अनूप पोखरियाल सहित अन्य सभी समिति पदाधिकारियों व सदस्यों तथा खिलाड़ियों, स्थानीय गणमान्य नागरिकों एंव सभी दर्शकों का टूर्नामेंट में सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त किया। समिति परिवार ने फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन में बड़े जोश के साथ सहयोग करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। गौरतलब है कि टूर्नामेंट के आयोजन दिवस की पूर्व रात्रि को अचानक मौसम के खराब होने के कारण दिल्ली में भारी बरसात व ओलावृष्टि हुई थी। परंतु आयोजक संस्था ने इसका कोई विपरीत प्रभाव टूर्नामेंट के आयोजन पर नहीं पड़ने दिया। समिति के खेल एवं सांस्कृतिक सचिव राजेश गुसॉई और समिति सदस्य विजय सिंह रावत की अगुआई में समिति परिवार ने बारिश के कारण काफी खराब हो चुके मैदान को साफ-सुथरा कर तय समय पर टूर्नामेंट प्रारंभ करवाया।