22 मार्च से शुरू होगा सात दिवसीय श्री रामकथा यज्ञ
अमर संदेश, दिल्ली। भुम्याल विकास मंच द्वारा आगामी 22 मार्च से 28 मार्च तक दिल्ली के उपनगरीय इलाके, पश्चिमी विनोद नगर में स्थित श्री बदरीनाथ मंदिर के प्रांगण में सात दिवसीय श्री रामकथा का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष दयाल सिंह नेगी ने बताया कि आयोजन की दिव्यता-भव्यता सुनिश्चित करने के लिए आगामी एक मार्च(कल) श्री बदरीनाथ प्रांगण में अपराह्न चार बजे से एक बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में सभी श्रद्धालुओं से अपने सुझाव एवं सहयोग प्रदान करने के लिए उपस्थित होने की अपील की है। इस श्री रामकथा के व्यास गंगापुत्र तथा महान संत गोपालमणि महाराज के अनुज आचार्य पुरुषोत्तम दत्त होंगे। श्री नेगी ने अधिकाधिक लोगों से श्री रामकथा यज्ञ में शामिल होकर इस पुनीत कार्य में सहभागी होने की अपेक्षा की है।
Share This Post:-