उत्तर प्रदेशदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

धौलपुर के विकास को मिलेगी 06 लेन हाईवे की स्पीड —- डा. मनोज राजोरिया

दिल्ली।सांसद डा. मनोज राजोरिया ने अमर संदेश को बताया कि मेरे द्वारा आगरा से होकर ग्वालियर तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को 06 लेन करते हुए इसे आगरा में ताज एक्सप्रेस कॉरीडोर से जोडने के संबंध में केन्दीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से किये गये निवेदनों के प्रत्युत्तर में उन्होनें अवगत कराया गया है, कि एल.ए.सी. द्वारा एन.एच.44 के सिक्स लेन आगरा – ग्वालियर खण्ड के लिए ग्रीन फील्ड संरेखन को अंतिम रूप प्रदान कर दिया गया है।

डा. राजोरिया ने बताया कि यह राजमार्ग मेरे संसदीय क्षेत्र के धौलपुर जिले मुख्यालय से होकर गुजरता है। इस पर यातायात का दवाब अत्यधिक होने के कारण धौलपुर के निवासियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पडता है और आये दिन दुर्घटनाऐं होती रहती हैं।
सांसद डा. राजोरिया ने बताया कि मेरे द्वारा उठायी गयी संसदीय क्षेत्र की जनता की इस मांग को केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री गडकरी ने प्रमुखता से लिया है जिसके चलते एल.ए.सी. द्वारा एन.एच.-44 के सिक्स लेन आगरा – ग्वालियर खण्ड के लिए ग्रीन फील्ड संरेखण को अंतिम रूप दिया गया है। उन्होंने कहा की श्री नितिन गडकरी ने बताया है कि यह कार्य अप्रैल 2023 तक अवार्ड कर दिया जाएगा।
सांसद श्री राजोरिया ने बताया कि इस हेतु धौलपुर की जनता की ओर से केन्द्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ और साथ ही केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादिज्य सिंधिया और मुरैना सांसद एवं केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी द्वारा इस संबंध में किये गये उनके प्रयासों हेतु उनका आभार प्रकट करता हूँ।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *