संत-महात्माओं व गुरुओं ने सेवा के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाया : मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे प्रदेश में एक जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी जोकि उन स्थानों से होकर गुजरेगी जिन-जिन स्थानों पर गुरु नानक देव जी ने चरण रखे थे। इसके अलावा, प्रदेश सरकार द्वारा एक ‘एप्प’ बनाई जाएगी, जिसमें श्री गुरु नानक देव जी के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। मुख्यमंत्री आज कुरूक्षेत्र में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए गठित की गई आयोजन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।बैठक में सिख समाज व अन्य लोगों से मिले सुझावों के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी नवंबर तक एक वर्ष हरियाणा में श्री गुरु नानक देव जी के जीवन पर स्कूल-कालेजों में संगोष्ठïी, व्याख्यान, खेल व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि युवा श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से अवगत हो सकें। इसके अलावा, प्रदेश में पानी की समुचित मात्रा में उपलब्धता वाली किसी लेक पर ‘गगन में थाल आरती’ तथा ‘लाईट एंड साऊंड’ शो का आयोजन शुरू किया जाएगा। युवाओं को नशे की बीमारी से मुक्ति दिलाने की दिशा में प्रेरित करने के लिए श्री गुरु नानक देव के नाम से नशा-मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से बातचीत करके गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए भी कोई सुविधा शुरू करने पर विचार करेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार सभी वर्गों के महापुरुषों की जयंती राज्य स्तरीय समारोह आयोजित करके सरकारी तौर पर मना रही है। सरकार द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 350वां प्रकाश उत्सव भी धूमधाम से मनाया था। उन्होंने कहा कि संत-महात्माओं व गुरुओं ने सेवा के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाया और उनकी शिक्षा भावी पीढ़ी को प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने 550 वर्ष पूर्व जन्म लेकर तत्कालीन आत्तायी ताकतों को समाप्त किया तथा सामाजिक सद्भाव स्थापित करने का काम किया, इसलिए ऐसे महापुरुषों के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने से समरसता का भाव बना रहता है। वर्तमान समय की समस्याओं को देखते हुए श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना आवश्यक है।
उन्होंने हरियाणा को किसानों, जवानों व पहलवानों का प्रदेश बताते हुए कहा कि जन सहयोग से आज हमारा राज्य हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने केवल 10 रुपये में अंत्योदय-थाली शुरू की है जिससे गरीब व्यक्ति सस्ते में भरपेट भोजन खा सकता है। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों से आह्वïान किया कि अगर आप लोग चाहें तो प्रदेश के किसी भी चौक-चौराहे पर इस सस्ते खाने की सेवा शुरू की जा सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘इट राइट इंडिया’ अभियान शुरू किए जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा में भी इस दिशा में अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा जिसमें लोगों को समझाया जाएगा कि क्या खाया जाए और क्या नहीं ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे।
डेरा बाबा बंदा बहादुर रियासी ‘जम्मू-कश्मीर’ के गद्दी नशीन बाबा जतिंद्र पाल सिंह सोढी ने श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाये जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से बच्चों मे नैतिक गुणों का समावेश होता है, इससे समाज का आचरण भी ठीक होगा।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने आयोजन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री व अन्य सदस्यों का स्वागत किया तथा बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार द्वारा महापुरुषों की जयंती सरकारी स्तर पर पहली बार मनाई जा रही है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में वर्षभर कार्यक्रम चलेंगे। उन्होंने बताया कि इस बारे में कोई भी व्यक्ति सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की वैबसाईट पर अपने सुझाव भी प्रेषित कर सकता है।
इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा गुरु नानक देव के जीवन एवं उनकी शिक्षाओं पर तैयार एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
बैठक में सिख समाज, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व अन्य बुद्धिजीवियों से सुझाव लिए गए ताकि श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व वर्षभर धूमधाम से मनाया जा सके। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार, विधायक सुभाष सुधा, विधायक कुलवंत बाजीगर, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक बख्शीश सिंह विर्क, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर भी उपस्थित थे।