दिल्लीराज्य

ग्रामीण महिलाएं भी जुटी अब जनसेवा में अपनी आजीविका छोड़कर कोरोना वारॉयस सक्रमण रोकथाम के लिए रोज बना रही है मास्क

जगमोहन डांगी। पौडी गढवाल।वैश्विक महामारी से सरकार व प्रशासन के साथ आम जनमानस भी मुकाबला कर रहा है ,हर कोई इस महामारी को देश से शीध्र निजात दिलाने की कोशिश कर रहा है। इस घडी मे मदद के लिए हर इंसान जरुरतमंदो की मदद के आगे आ रहा है। आगे आकर इस नेक काम को कर रहा है।पौडी जनपद के कल्जीखाल विकास खण्ड के मनियारस्यू पट्टी के घण्डियाल बाजार में अपनी सिलाई के कार्य से  अपनी आजीविका चलाने वाली संजू रावत एवं आगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती सुमन  नैथानी डाउन का पालन करते हुए समय का सुदप्रयोग कर अपने ही  घर पर ही दोनो महिलाए स्वयं अपने निजी खर्चे रोज मास्क बना कर बाजार में जरूरी खाद्य सामग्री खरीदने वाले ग्रामीणों को वितरण कर रही है। कोरोना वैक्षिक महामारी बीमारी  के संकट में में ये दोनो महिलाएं भी अहम भूमिका अदा कर रही है। किसी देवदूत से कम नही  इनका कहना हैं। की कपड़े का मास्क धोकर दुबारा उपयोग के लाया जा सकता है।दोनो कामकाजी महिलाओं की सभी क्षेत्र समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि जमकर सराहना कर रहे है। इनका कहना है।कि इस संकट की घड़ी में हम भी  किसी रूप से सहयोग कर सके तो यह हमारा सौभाग्य होगा  जगमोहन डांगी पौडी गढ़वाल 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *