कोरोना योद्धाओं को रोटरी क्लब ने बांटे पीपीई किट व सनेटाइजर
कोटद्भार।कोरोना काल मे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए रोटरी क्लब द्वारा राजकीय चिकित्सालय कण्वघाटी कोटद्भार में डॉक्टरों एवम् स्वास्थ कर्मियों को पीपीई किट, सैनिटाइजर एवम् छिड़काव करने की लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड भेंट किया ।
रोटरी क्लब के सदस्यों ने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए कोराना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले डॉक्टरों व सफाई कर्मचारियों के लिए कण्वघाटी स्थित क्वारांटीन सेंटर में 10 पीपीई किट,30लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड व 15 सैनिटाइजर राकेश मोहन मिश्रा को भेंट किया।
देश इस समय कोविड 19 से डटकर मुकाबला कर रहा है , इस घड़ी में कोरोना योद्धा रात दिन एक करके संक्रमित लोगों का इलाज कर उन्हें जीवन दान देने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं सरकार और प्रशासन भी हर संभव प्रयास कर रही है कि कोरोना योद्धाओं को व जरूरतमंदों को समय-समय पर सहयोग मिलता रहे। इसी के मद्देनजर रोटरी क्लब द्वारा कोटद्वार के कण्वघाटी मे यह नेक कार्य किया गया।इस अवसर पर प्रकाश चन्द्र कोठारी ,रोटेरियन धनेश अग्रवाल, विजय माहेश्वरी, मयंक प्रकाश कोठारी, अनित चावला, सचिन गोयल, अमित अग्रवाल व अस्पताल से राकेश मोहन मिश्रा, विवेकानंद जोशी, स्वाति, अरविंद कुमार, सुमन रौतेला व पुष्पा देवी उपस्थित रहे।