उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

कोटद्वार सेवादल द्वारा ध्वजा रोहण का अयोजन किया गया

कोटद्वार । कांग्रेस सेवादल का माह के अन्तिम रविवार को ध्वजा रोहण का कार्यक्रम नन्दपुर ग्राम में सम्पन हुआ, जो कि पूरे देश में माह के अन्तिम रविवार को सम्पन्न किया जाता है। सेवादल द्वारा ध्वजा रोहण का कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह रावत एंव कलम सिंह बिष्ट द्वारा सयुक्त रूप से ध्वजा रोहण किया गया। सेवादल के कार्यकत्ताओं द्वारा बन्देमातरम विजयी विश्व तिरंगा का गान कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी, तथा अन्त में राष्ट्रीय गान का वंदन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कहा कि ध्वज वंदन का कार्यक्रम भावी पीढ़ी में देश के प्रति प्रेम व समर्पण की भावना को जगाने के साथ-साथ कांग्रेस के आजादी के इतिहास को आमजन तक पहुॅचाने के मकसद से किया जाता है। इस अवसर पर सेवादल द्वारा कारगिल ‘ाहीद दिवस के बीस वर्ष पूर्ण होने पर ‘ाहीदो को श्रृद्धांजलि अर्पित की। सेवादल द्वारा सूचना अधिकार कानून को केंद्र सरकार द्वारा बदलने का विरोध किया तथा कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त की बात करने वाली सरकार आखिर आरटीआई कानून में क्यों बदलाव करना चाहती है क्यों सरकार को आरटीआई कानून से डर लग रहा हैै। इस अवसर पर सेवादल द्वारा नन्दपुर के मंदिर परिषद में वृहद वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, सेवादल अध्यक्ष राकेश ‘ार्मा, तेजपाल पटवाल, आशंुतोष काण्डवाल, जनक भाटिया, श्रीधर प्रसाद वेदवाल, मान सिंह राजपूत, विनोद रावत, सुरेश बिष्ट, बिक्रम रावत, अतुल नेगी,प्रेम सिंह रावत, कलम सिंह बिष्ट, राहुल नेगी, वीरेन्द्र रावत, आनन्द सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकत्ता उपस्थित थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *