दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने टूटी पड़ी है सड़क
आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने पिछले काफी दिनों से सड़क पर नीचे से पानी निकलने के कारण बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है। जिससे यातायात के सुचारु रूप से चल पाने में परशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मानवाधिकार विभाग के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक शर्मा का कहना है कि बेहद वीआईपी वाले इस मार्ग पर बड़ा गड्ढा होने की वजह से दोपहिया वाहन कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते है। जब संबंधित विभाग पीडब्ल्यूडी तथा दिल्ली जल बोर्ड ऐसे मुख्य मार्ग की देखरेख करने में कोताही बरत सकता है तो अन्य सड़कों के कैसे हालात होंगे। आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है।