रेलवे ने घटाए रेल नीर पानी के दाम, यात्रियों को मिलेगा सस्ता ‘रेल नीर’
Amar sandesh नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए बहुत अच्छी खबर है। रेलवे ने ‘रेल नीर’ की कीमतें कम कर दी हैं। जीएसटी दरों में बदलाव के बाद यह फैसला हुआ है।
भारतीय रेल ने यात्रियों को राहत देते हुए पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर ‘रेल नीर’ और अन्य शॉर्टलिस्टेड ब्रांड्स की बोतलों की कीमतों में कटौती कर दी है। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी वाणिज्यिक परिपत्र संख्या 18/2025 के अनुसार अब एक लीटर की बोतल पहले के 15 रुपये के बजाय 14 रुपये में और 500 मिलीलीटर की बोतल 10 रुपये के बजाय 9 रुपये में उपलब्ध होगी। यह दरें ‘रेल नीर’ के साथ-साथ उन सभी ब्रांडों पर लागू होंगी जिन्हें आईआरसीटीसी और रेलवे द्वारा स्वीकृत किया गया है तथा जो रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बेचे जाते हैं।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह संशोधित दरें 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएंगी। मंत्रालय का मानना है कि इस कदम से यात्रियों को सीधा आर्थिक लाभ