Amar sandesh दिल्ली/पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत के अवसर पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई संविधान को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने मंच पर मौजूद इंडिया गठबंधन के नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज पूरे देश में बीजेपी और आरएसएस संविधान को कमजोर करने और लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच अचानक एक करोड़ नए वोटर जोड़ दिए गए। जहाँ-जहाँ ये वोटर जुड़े, वहाँ बीजेपी का गठबंधन जीत गया। “हमारे वोट कम नहीं हुए, जितने वोट लोकसभा में मिले थे, उतने ही विधानसभा में मिले। लेकिन सारे नए वोट बीजेपी को मिले और चुनाव का नतीजा बदल गया।”
उन्होंने बताया कि कर्नाटक में की गई जांच में एक विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा वोट चोरी होने का मामला सामने आया, जिससे बीजेपी लोकसभा सीट जीत गई। “हमने सबूत चुनाव आयोग को दिए, लेकिन उन्होंने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और वीडियोग्राफी दिखाने से इनकार कर दिया। उल्टा मुझसे एफिडेविट मांगा, जबकि बीजेपी नेताओं से कोई एफिडेविट नहीं मांगा।”
राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि बिहार में भी वोटर लिस्ट में हेरफेर की कोशिश हो रही है। “एसआईआर करके नए वोटर जोड़ने और असली वोटर काटने की तैयारी है। हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि इस बार बिहार की जनता उनका खेल नहीं होने देगी। गरीबों और कमजोर वर्ग के पास केवल वोट का अधिकार है और हम उसे चोरी नहीं होने देंगे।”
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन देशभर में जाति जनगणना कराएंगे और 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को तोड़ेंगे। “प्रधानमंत्री दबाव में कह तो देते हैं कि जाति जनगणना करेंगे, लेकिन वे सच्ची गणना नहीं करेंगे और न ही आरक्षण की दीवार हटाएँगे। हम इसे हकीकत में बदलेंगे।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और एनडीए की सरकार अरबपतियों के साथ है। “आप वोट डालते हो, लेकिन आपका वोट चोरी कर लिया जाता है और फिर जनता का धन कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को दे दिया जाता है। हम इस साजिश को उजागर करेंगे और देश की जनता को उसका अधिकार वापस दिलाएँगे।”