अन्य राज्यदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

पंजाब नैशनल बैंक ने द्वितीय तिमाही (वित्तीय वर्ष 2017-18) का परिणाम घोषित किया

पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी  सुनील मेहता ने बैंक
के त्रैमासिक परिणाम घोषित किए। इस अवसर पर  के.वी. ब्रह्माजी राव, डॉ राम एस संगापुरे एवं
संजीव शरण बैंक के कार्यपालक निदेशक भी उपस्थित थे। पंजाब नैशनल बैंक ने दिसम्बर’17 में कुल
कारोबार में रु.11 लाख करोड़ को पार किया। बैंक की वैश्विक जमाराशियां दिसंबर’17 में वर्ष-दर- वर्ष
5.9% की वृद्धि को दर्ज करते हुए रु. 647998 करोड़ पर पहुँच गई। कासा जमाराशियां दिसंबर’17 में रु.
267685 करोड़ रही तथा वर्ष-दर-वर्ष 1.9% की वृद्धि दर्ज की गई। कासा हिस्सेदारी दिसंबर’17 में
45.52% पर रही।
वैश्विक निवल अग्रिमों में दिसंबर’16 के रु. 385727 करोड़ से दिसंबर’17 में 17.2% वर्ष-दर- वर्ष
की वृद्धि दर्ज करते हुए रु. 452110 करोड़ रहा। खुदरा ऋण दिसंबर’16 के आधार पर 22.2% वर्ष-दर-
वर्ष बढ़कर दिसंबर’17 में रु.74582 करोड़ रहा। दिसंबर’17 की तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ
दिसंबर’16 की तिमाही में रु. 2781 करोड़ से 52.7% वर्ष-दर- वर्ष की वृद्धि दर्ज करते हुए से दिसंबर’17
रु. में 4245 करोड़ रहा। निवल लाभ दिसंबर’16 की तिमाही में रु. 207 करोड़ से वर्ष-दर- वर्ष 11.1% की
वृद्धि दर्ज करते हुए दिसंबर’17 की तिमाही में रु.231 करोड़ रहा।

बैंक जमाराशियों की लागत वित्तीय वर्ष’17, 9 माह में 5.38% से गिरकर वित्तीय वर्ष’18, 9
माह में 5.00% रही। निधियों की लागत भी वित्तीय वर्ष’17, 9 माह में 4.66% से गिरकर वित्तीय
वर्ष’18, 9 माह में 4.36 % रही। बैंक के प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) दिसंबर’16 के 54.96%
से बढ़कर दिसंबर’17 में 60.78% हुआ। दिसंबर’17 में, सकल एनपीए अनुपात सितंबर’17 के
13.31% से गिरकर 12.11% हुआ । शुद्ध एनपीए अनुपात सितंबर’17 के 8.44 % से गिरकर
दिसंबर’17 में 7.55% हुआ । जीएनपीए तथा एनएनपीए मार्च’17 के स्तर से भी नीचे है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *