दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

पंजाब नैशनल बैंक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में रु.308 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया

नई दिल्ली, 21 अगस्त, 2020: देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नैशनल बैंक ने आज 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की। बैंक ने रु.308 करोड़ का निवल लाभ दर्ज किया। बैंक का सकल वैश्विक कारोबार रुपये 17,96,612 करोड़ हो गया। वर्टिकल सांगठनिक संरचना की शुरुआत तथा प्रक्रिया, संवर्धित योग्यता, क्षमता एवं विस्तार के एकीकरण को पूरा कर लेने के साथ समामेलन प्रक्रिया चल रही है।

वित्तीय वर्ष 2021 की प्रथम तिमाही में परिचालन लाभ वर्ष-दर-वर्ष 2.5% की वृद्धि के साथ रुपये 5280 करोड़ हुआ। 30 जून 2020 को सीआरएआर में सुधार होकर 12.63% हो गया। कुल गैर-निष्पादनकारी आस्तियों (जीएनपीए) का अनुपात जून, 2019 के 15.49% की तुलना में जून, 20 को कम होकर 14.11% हो गईं। निवल गैर-निष्पादनकारी आस्तियों (एनएनपीए) का अनुपात मार्च, 20 के 5.51% और जून,19 के 6.97% की तुलना में जून,20 को कम होकर 5.39% हो गया। प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) में जून,19 के 70.37% से सुधार होकर 80.75% हो गया। इंटरनेट बैंकिंग उपयोगकर्ताओं की संख्या 233 लाख से अधिक हो गई है। यूपीआई लेनदेन वर्ष-दर-वर्ष 76% की वृद्धि के साथ 19.16 करोड़ हो गए। स्थापित पीओएस की संख्या वर्ष-दर-वर्ष 17.78% की वृद्धि के साथ 88204 हो गई। इंस्टाल किए गए भारत/भीम क्यू आर कोड की संख्या 139% की वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि के साथ 1,73,958 हो गई।

बैंक ने परिचालनगत दक्षता में सुधार लाने और सतत् वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए वर्टिकल सांगठनिक संरचना की शुरुआत की है। कारोबार वृद्धि और बेहतर ग्राहक सेवा पर फोकस दृष्टिकोण रखने के लिए कारोबार एवं नियंत्रण संबंधी दायित्वों को पृथक किया गया है। प्रधान कार्यालय में विभागीय वर्टिकलों को पुनः संगठित किया गया है और अंचल कार्यालयों तथा मंडल कार्यालयों की संख्या में वृद्धि करके क्रमशः 24 व 161 कर दिए गए हैं। वैल्थ मैनेजमेंट व रिटेल कारोबार सहित कॉरपोरेट, संस्थानों, एचएनआई, एनआरआई के देयता कारोबार पर फोकस करते हुए 57 ग्राहक अधिग्रहण केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *