प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था कोरोना वायरस के प्रति लोगों को लगातार कर रही है जागरूक
कोटद्वार। प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के चलते कोटद्वार में प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार जन-जागरूकता अभियान चला रही है। संस्था के वाहन नगर-निगम के सभी 40 वार्डों में घूमकर कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जनता को जागरूक कर रहे हैं।
जागरूकता अभियान में पुलिस और प्रशासन द्वारा भी पूरा सहयोग संस्था को दिया जा रहा है, यही कारण है कोटद्वार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर घटती जा रही है। कोटद्वार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित है। यहां कोडिया पुलिस चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश की सीमा सील करने से भी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने पर काफी हद तक काबू पाया जा सका है।
प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था के अध्यक्ष अमित सैमुअल ने बताया जहां नगर-निगम की बड़ी गाड़ियां सैनेटाइज नहीं कर पा रही हैं वहां वह अपनी छोटी गाड़ियों से सैनेटाइज कर रहे हैं। इसके अलावा लॉकडाउन के कारण जिन की नौकरी चली गई है और आर्थिक रूप से अत्यंत ही कमजोर है।, संस्था द्वारा ऐसे 500 (पांच सौ) परिवारों को 1 माह का राशन दिया जा चुका है। संस्था का यह प्रयास तब तक जारी रहेगा जब तक लॉकडाउन की स्थिति बनी रहेगी।