राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी की उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक: राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर निर्णायक मंथन

Amar sandesh दिल्ली।नई दिल्ली, 7 लोक कल्याण मार्ग — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजधानी में एक महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और सामरिक तैयारियों की व्यापक समीक्षा की गई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि यह बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मौजूदा वैश्विक और क्षेत्रीय हालात को देखते हुए इस समीक्षा को रणनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है।

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों के पराक्रम, तैयारियों और देश की सुरक्षा के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हर स्थिति के लिए तत्पर रहें और भारत की संप्रभुता एवं अखंडता के लिए किसी भी चुनौती का माक़ूल जवाब देने में कोई कसर न छोड़ें।

यह बैठक भारत की सुरक्षा नीति में मजबूती, सजगता और निर्णायक नेतृत्व के विजय तत्व को रेखांकित करती है।

 

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *