दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

विविध समाजों से सुसज्जित भारतीय संस्कृति विश्व में बेमिसाल :—मनोज तिवारी

दिल्ली धोबी सभा रोहतास नगर विधानसभा मंडल की ओर से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान सांसद का राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनने पर समारोह पूर्वक अभिनंदन किया और अपने समाज से संबंधित कई समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र भी दिया

सांसद मनोज तिवारी ने समाज द्वारा प्रस्तुत समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और अभिनंदन के लिए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी के अलावा रोहतास नगर विधानसभा के विधायक जीतेंद्र महाजन पूर्वी दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के जोन चेयरमैन प्रवेश शर्मा सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान जय भगवान चारण निगम पार्षद श्रीमती रीना माहेश्वरी जिला अध्यक्ष विनोद कुमार महामंत्री जितेंद्र कंवर उपाध्यक्ष आशीष तिवारी आनंद त्रिवेदी सांसद प्रतिनिधि विकास त्यागी मंडल अध्यक्ष अनिल कटारिया धोबी समाज के प्रधान विनोद कुमार चौहान महामंत्री श्री नेमचंद धोबी समाज की बड़ी संख्या में महिलाएं एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे

उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा की भारतीय संस्कृति में समाहित विविध समाजों की संरचना हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर है और पूरे विश्व में इसकी कोई दूसरी मिसाल नहीं है किसी भी समाज के बगैर भारत की एकता और अखंडता अधूरी है उन्होंने कहा कि हम दोनों का कार्य एक है आप लोग कपड़े से गंदगी हटाते हो जबकि आप लोगों के जनादेश से ही समाज की गंदगी को दूर करने के लिए एक जन सेवक के रूप में मुझे सौभाग्य मिला मैं समाज द्वारा किए गए इस सम्मान का श्रणी हूं और समय आने पर इस ऋण को चुकाऊंगा भी

धोबी समाज द्वारा सांसद मनोज तिवारी को दिए गए मांग पत्र में क्षेत्र की कुछ कालोनियों के बाहर सड़कों पर कपड़े की प्रेस करने के खड़े आवंटित करने की मांग की जिसको स्वीकार करते हुए उन्होंने जोन चेयरमैन प्रवेश शर्मा को समस्या का समाधान करने के लिए जिम्मेदारी दी और शीघ्र आने वाली रुकावट को दूर करने के लिए एक राय और एक स्वर में आश्वासन दिया उन्होंने सामाजिक लोगों से कहा कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार का शासन है जो विकास में बड़ी बाधाएं और समाज में झूठ का प्रचार कर गंदगी फैलाने का काम कर रही है हम सब ने एकजुट होकर दिल्ली से इस गंदगी को भी दूर करना है

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *