अन्य राज्यगोवाराज्यराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का किया उद्घाटन

अमर चंद्र (गोवा)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गोवा के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भारत ऊर्जा सप्ताह-2024 का उद्घाटन किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि इस वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में भारत की जीडीपी दर 7.5 फीसदी से अधिक हो गई है। भारत आज विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “इंडिया एनर्जी वीक के इस दूसरे संस्करण में आप सभी का अभिनंदन करता हूं। हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि इंडिया एनर्जी वीक का आयोजन हमेशा एनर्जी से भरे रहने वाले गोवा में हो रहा है।ओएनजीसी 2030 तक मिथेन उत्सर्जन को शून्य पर लाएगा। गोवा में चल रहे इंडिया एनर्जी वीक के पहले दिन संस्था टोटल एनर्जी के साथ इस दिशा में काम करेगा। देश के लिहाज से यह एक बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि जब पीएम मोदी की सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में मौजूदा वित्त वर्ष में दस लाख करोड़ रूपए खर्च कर रही है वैसे में देश में ऊर्जा खपत तेजी से बढ़ेगी। विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण (कोप-28) के संकल्प को देखते हुए कार्बन उत्सर्जन को कम करने कि दिशा में यह मील का पत्थर साबित हो सकता है।

समझौते के तहत मिथेन उत्सर्जन का पता लगाने,उसे ठीक करने और आखिर में उत्सर्जन को शून्य तक लाया जाएगा। ओएनजीसी के अधिकारियों के अनुसार अगले तीन साल में मिथेन उत्सर्जन को पचास फीसदी तक कम किया जाएगा। इसके बाद 30 फीसदी और 20 फीसदी की क्रमिक कटौती के जरिए मिथेन उत्सर्जन को शून्य पर लाया जाएगा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए विकास केंद्र और वैश्विक ऊर्जा के लिए मांग केंद्र बन रहा है। इस स्थिति को दर्शाते हुए, केवल दो वर्षों में इंडिया एनर्जी वीक वैश्विक ऊर्जा कैलेंडर पर एक प्रमुख तारीख बन गया है। इस वर्ष हमारे पास 900 प्रदर्शक हैं। यह पिछले वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है। इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली,गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उपस्थित रहे। साजन में 100 देश आर्थिक 3500 कंपनियां भाग ले रही है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *