प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा पर सांसदों से चर्चा की
दिल्ली।देवभूमि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उत्तराखंड के सांसदों के दल ने आपदा की परिस्थिति पर चर्चा की।
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे।इस अवसर पर लोकसभा सांसद अजय भट्ट राज्यसभा सांसद व भाजपा के मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, अजय टम्टा, सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह नरेश बंसल मौजूद रहे।
प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित सांसदों ने केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए, कहा कि सरकार ने बड़ी ही तत्परता के साथ कार्य किया।
Share This Post:-