संस्था संस्थापक सुरेंद्र हालसी का संदेश ,“हर पेड़ हमारी आने वाली पीढ़ियों की सांस है, आइए मिलकर धरती को हरा-भरा बनाएं”
Amar sandesh बेतालघाट, 16 अगस्त।धुरी फाउंडेशन ने प्रकृति संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लेधरा वन पंचायत में रविवार को पौधारोपण अभियान चलाया। इस अवसर पर तेजपत्ता और बाँस के 150 पौधे रोपे गए।
संस्था के संस्थापक सुरेंद्र हालसी ने बताया कि फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य क्षेत्र के खाली पड़े भूभागों को हरा-भरा बनाना है। इसके तहत यहां बांज, तेजपत्ता और बाँस के घने जंगल विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खासतौर पर बांज के पेड़ नमी बनाए रखने और जल स्रोतों के संरक्षण में अत्यंत सहायक होते हैं।
फाउंडेशन ने पौधों की निरंतर देखभाल के लिए एक स्थायी कर्मचारी नियुक्त किया है ताकि लगाए गए पौधे सुरक्षित रूप से बढ़ सकें। यह अभियान का दूसरा चरण है। पहले चरण में विगत माह इसी क्षेत्र में 450 बांज के पौधे लगाए जा चुके हैं।
पौधारोपण कार्यक्रम में सुरेंद्र हालसी, संजय हालसी, कुलदीप हालसी, मंजू, मुन्नी, भूमि, लक्की, मीनल, हरशूल और वर्षुल ने सक्रिय रूप से भागीदारी की और पौधे लगाए।
धुरी फाउंडेशन का यह प्रयास स्थानीय लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता जगाने और जलवायु संतुलन बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह अभियान भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ हवा, सुरक्षित जल और हरित धरोहर देने का संकल्प भी है।