उत्तराखण्ड

जिला कारागार में किया गया वृक्षारोपण

देहरादून। Clean and Green Environment Society द्वारा जिला कारागार देहरादून में बृहद वृक्षारोपण अभियान किया गया। इस अवसर पर देहरादून जेल के अधीक्षक श्री दधिराम तथा जेलर श्री पवन कोठारी भी उपस्थित रहे। देहरादून जेल के जेलर श्री पवन कोठारी द्वारा क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट सोसायटी के संस्थापक श्री राम कपूर से निवेदन किया गया कि देहरादून जेल में वृक्षों की आवश्यकता है जिसे देखते हुए समिति द्वारा यहां वृक्षारोपण किया गया।समिति द्वारा इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के लगभग 30 वृक्ष लगाए गए जिनमें पीपल, बरगद, पिलखन, नीम, आम, नाशपाती, सिल्वर ऑक इत्यादि के वृक्ष शामिल किए गए। इससे पूर्व भी वर्ष 2015 में समिति द्वारा देहरादून जेल में लगभग डेढ़ सौ वृक्ष लगाए गए थे जिनमें अधिकतर वृक्ष बहुत अच्छी स्थिति में है। वृक्षों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड्स भी लगाए गए। Mdda देहरादून द्वारा वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराए गए।देहरादून जेल के अधीक्षक श्री दधिराम तथा जेलर पवन कोठारी द्वारा समिति के कार्यों को सराहा गया तथा वृक्षारोपण में शामिल समिति के बच्चों का भी उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर समिति के लगभग 25 से अधिक सदस्यों ने प्रतिभाग किया तथा साथ ही जेल के कुछ कैदियों ने भी वृक्षारोपण में सहयोग किया।इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रंदीप वालिया, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, सचिव जेपी किमोठी, संयोजक नितिन कुमार, राकेश दुबे, मंजुला रावत, सुभाष नागपाल, सोनिया, हृदय कपूर, प्रदीप रावत, सुमित खन्ना, राजेश बाली, गगन चावला, संदीप मेंहदीरत्ता, कुलजिंदर सिंह, विश्वास दत्त, अमर जैन, भूमिका, सृष्टि दुबे, सृष्टि नेगी, सुंदर, रेयांश, नमीत चौधरी, अमूल्य किमोठी इत्यादि सद्स्य तथा देहरादून जेल के अधीक्षक दधिराम एवं जेलर पवन कोठारी उपस्थित रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *