लोगों ने उठाया स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का लाभ
शकरपुर स्थित श्री कृष्ण मंदिर में कन्फडरेशन आफ ईस्ट दिल्ली आरडब्ल्यूए एवं श्री कृष्ण मंदिर के सहयोग से मेट्रो हॉस्पिटल एवं श्यामा आईज सेंटर की और से नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में २५० से अधिक स्थानीय शकरपुर के निवासियों ने अपने स्वास्थ्य एवं नेत्र की मुफ्त जांच करवाई। शिविर का शुभारंभ श्री कृष्ण मंदिर के पुजारी पंडित गिरधारी लाल गोस्वामी से कराया गया। शिविर का संचालन श्री कृष्ण मंदिर गणेश नगर-२, शकरपुर सनातन धर्म सभा के सह सचिव अशोक शर्मा ने किया तथा अध्यक्षता कन्फडरेशन आफ ईस्ट दिल्ली आरडब्ल्यूए के चेयरमैन पवन मैनी ने की।
