पाणीसैण नौशिण देवी मंदिर कल विशाल भजन महोत्सव का आयोजन
लोक कलाकार मुकेश कठैत जनार्दन नौटियाल रमेश भारद्वाज किशन रावत मनीष लखेडा, कुसुम भट्ट, शकुंतला बुढ़ाकोटी लगाएंगे मां के दरबार में अपने भजनों की हाजिरी
कोटद्धार।उत्तराखंड जिला पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत रिखणीखाल ब्लॉक स्थित पाणीसैण नौशिण देवी मंदिर में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर एक विशाल भजन महोत्सव का आयोजन वासुकी फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है
वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पी एन शर्मा सामाजिक धार्मिक विचारों के व्यक्तित्व है पिछले क्रारोना काल में वासुकी फाउंडेशन ने दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तराखंड के कई गांव में जरूरतमंद लोगों तक मदद भी पहुंचाई विगत पिछले वर्षों में उन्होंने नैनीडांडा महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन भी बड़े धूमधाम से किया
अमर संदेश ने जब वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीएन शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरा मकसद लोगों को अपनी संस्कृति से व लोग गाथाओं को वह अपने गांव के पौराणिक मंदिरों को अपने आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना है।
उन्होंने बताया कि हमें अपनी युवा पीढ़ी को अपनी बोली भाषा अपनी लोक संस्कृति से जुड़े रहने के लिए समय-समय पर सांस्कृतिक एवं भजन महोत्सव का आयोजन कर अपनी पीढ़ी के साथ-साथ अपनी संस्कृति को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए ।
उन्होंने आगे बताया कि समाज के सभी लोगों एवं लोक कलाकार मुकेश कठेत के प्रयास से यह कार्य सफल हो रहा है ,ज्ञात हो कि वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीएम शर्मा अपनी लोक संस्कृति के साथ-साथ समाज के हर वर्ग के सहयोग के लिए सदा प्रयासरत रहते हैं । माँ नौशिण देवी मंदिर प्रांगण में कल 7 तारीख रविवार को 10:00 बजे भजन महोत्सव आयोजन होने जा रहा है, यह आयोजन उत्तराखंड के युवा लोक गायक मुकेश कठैत के निर्देशन में किया जाएगा, इस अवसर पर उनके साथ उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक जनार्दन नौटियाल रमेश भारद्वाज, किशन रावत, व मनीष लखेडा के साथ-साथ उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका डॉक्टर कुसुम भट्ट व शकुंतला बुढाकोटी माँ नौशिण देवी मंदिर मे अपने भजनो के माध्यम से हाजिरी लगाएंगे।
इस अवसर पर श्री बी एल मधवाल भूतपूर्व पुलिस उपाधीक्षक कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड भी मौजूद रहेंगे। वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पी एन शर्मा ने रिखणीखाल क्षेत्र के सभी वासियों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें