दिल्लीराज्यहमारी संस्कृति

27 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के रासबिहार डीडीए पार्क में उत्तराखंडी महाकुंभ का आयोजन

देश की राजधानी दिल्ली में उत्तराखंड से आए उत्तराखंड प्रवासी समय-समय पर दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग अलग सामाजिक संस्थाओं द्वारा अपनी संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं । पिछले विगत दो-तीन वर्षों से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी, बोली भाषा की कक्षाएं चलाई जा रही हैं,जिससे कि उत्तराखंड समाज के बच्चे अपनी बोली भाषा व अपनी लोक संस्कृति से भली-भांति परिचित हो सके। भुम्याल विकास मंच के अध्यक्ष दयाल सिंह नेगी ने बताया कि आगामी 27 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के रासबिहार डीडीए पार्क में उत्तराखंडी महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है । इस अवसर पर उत्तराखंड के गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी, सुप्रसिद्ध लोक गायक हीरा सिंह राणा, अनिल बिष्ट व अनुराधा निराला  द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे । भुम्याल विकास मंच के उपाध्यक्ष बहादुर सिह नेगी ने बताया कि इस अवसर पर कन्हैयालाल डंडरियाल सम्मान भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंडी बोली भाषा ग्रीष्मकालीन कार्यशालाओ में भाग लेने वाले बच्चो व इस मौके पर बच्चों का हौसला अफजाई करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा । कोषाध्यक्ष  सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी व दिल्ली पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉक्टर विनोद बछेती के संयोजन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । संयोजक चंद्रेश्वर रतूडी ने बताया कि डॉक्टर विनोद बछेती समय-समय पर समाज एवं संस्कृति के लिए अनेकों आयोजन करते रहते हैं । भुम्याल विकास मंच के अध्यक्ष दयाल सिंह नेगी ने क्षेत्रीय जनता व उत्तराखंड की सामाजिक संस्थाओं और कीर्तन मंडलियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस महाकुंभ को सफल बनाएं ,और अपनी बोली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए हम सबको एकजुट एकमुट होकर इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *