बच्चों को भारतीय सेनाओं की सेवा के लिए प्रेरित करने हेतू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
सेंट्रल पब्लिक स्कूल शकरपुर द्वारा प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों का दोरात्रिय एनसीसी, आर्मी, नेवी, व एयर फोर्स का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शामिल विद्यार्थियों को दिल्ली से बाहर आयोजित शिविर में जलसेना, थलसेना, वायुसेना व एनसीसी का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
राजधानी दिल्ली के उपनगरीय इलाके शकरपुर के स्कूल ब्लॉक में स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल के कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों को भारतीय सेनाओं की सेवा के लिए प्रेरित करने हेतू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर से वापस आने के बाद बच्चों ने विद्यालय में जलसेना, थलसेना व वायुसेना की वर्दी में अनेक देशभक्ति प्रेरक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसे उपस्थित दर्शकों ने काफी सराहा। इस अवसर पर स्कूल की बालिकाओं ने मॉ दुर्गा की प्रस्तुति अपने नयनाभिराम नृत्य से प्रदर्शित की। इस मौके पर अनेक खेल प्रतियोगिताएॅ व निबंध प्रतियोगिता व अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।
सम्पन्न प्रशिक्षण शिविर की अगुआई विद्यालय के संस्थापक डॉ़ जे पी शर्मा व विद्यालय प्रंबधक रमा शर्मा प्रधानाचार्य रेनू ममगॉई व अध्यापिका आकृति शर्मा ने की। विजेता प्रतिभागियों तथा शिविर के प्रशिक्षणार्थियों को विद्यालय के संस्थापक डॉ़ जे पी शर्मा प्रंबधक रमा शर्मा व प्रधानाचार्य रेनू ममगॉई ने उनकी हौसला अफजाई करते हुए पुरूष्कार वितरित किये। सम्पन्न कार्यक्रमों के दौरान विद्यार्थियों के अभिभावकजन अध्यानिकाएॅ एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण तथा अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।