राज्यराष्ट्रीयहरियाणा

ऊर्जा क्षेत्र में जन जागृति को लेकर ‘साईक्लोथोन’ का आयोजन

गुरुग्राम, 27 अगस्त। एक्सेलसियर अमेरिकन स्कूल एवं पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) के संयुक्त तत्वावधान में साइक्लोथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य गैस एवं तेल के प्रयेाग में किफायत के प्रति जन जागृति फैलाना था।

इस अवसर पर गुरुग्राम की सडक़ों पर लगभग दो सौ छात्र-छात्राएं, शिक्षक, कर्मचारी एवं अन्य लोगों ने जागरूकता रैली निकाली। इनके अलावा रैली में तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरुग्राम की सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती सुरिन्द्र कौर ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महिला विरूद्ध अपराध शाखा की सहायक आयुक्त श्रीमती सुरिन्द्र कौर ने संबोधित करते हुए कहा कि उर्जा क्षेत्र की जरूरतें तेजी से बढ़ रही हैं। भारत एक विकासशील देश है, जहां हमें तेल एवं प्राकृतिक गैस का भारी मात्रा में आयात करना पड़ता है। अत: हमें तेल एवं गैस के प्रयोग में सावधानी बरतनी चाहिए। अक्सर देखने को मिलता है कि हम वाहन चलाते समय डीजल, पेट्रोल और गैस का दुरुपयोग करते हैं। उन्होंने पीसीआरए की ओर से उर्जा संरक्षण के लिए जागरूकता रैली के आयोजन को शानदार और सार्थक प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि हम सबको भागीदार बनकर इस अभियान को सफल बनाना है। सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अमेरिकन एक्सेलसियर स्कूल के प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्ति किया। विद्यालय की निदेशक सुश्री गीता सचदेवा ने मुख्य अतिथि एवं आगन्तुकों का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर पीसीआरए के निदेशक अवधेश पांडेय, अतिरिक्त निदेशक एवं मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक उमेश प्रसाद सिंह रहे

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *