ग्रामीण क्षेत्र विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व लक्ष्य प्राप्ति हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न
गवाणी (गढ़वाल) अमर संदेश। उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला, भलु लगद (फीलगुड) चैरिटेबल ट्रस्ट तथा सरस्वती शिशु मंदिर, गवाणी द्वारा आयोजित, सामान्य ज्ञान, कला, गायन व संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता के साथ-साथ, रस्सी कूद, शतरंज व कैरम प्रतियोगिता का आयोजन, 26 अप्रेल 2022 को, मुख्य अतिथि, ‘उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला’ संस्थापक लोकेश गैरोला व श्रीमती सुनीति गैरोला की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया।
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के सर्वांगीण विकास व लक्ष्य प्राप्ति हेतु आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं मे, ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज (किंमगढ़ी), जनता इंटर कॉलेज (कुटियाखाल), कन्या विद्यालय (गवाणी), सरस्वती शिशु मंदिर (गवाणी) इत्यादि स्कूलों के 130 विद्यार्थियों द्वारा, प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को, प्रमाण पत्र, पदक और नकद राशि, मुख्य अतिथि, ‘उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला’ संस्थापक लोकेश गैरोला व श्रीमती सुनीति गैरोला के कर कमलो, प्रदान किए गए। प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग करने वाले अन्य सभी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रकार के खानपान, पेय पदार्थ व मिष्ठान वितरण किया गया।
पोखडा पूर्व ब्लॉक प्रमुख, सुरेंद्र सिंह रावत के सानिध्य मे, विक्की भंडारी व लाल सिंह भंडारी द्वारा ‘हंस फाउंडेशन’ की ओर से, सभी विद्यार्थियों को कापियां भेट की गई।
भव्य आयोजन के इस अवसर पर, भलु लगद (फीलगुड) संस्थापक सुधीर सुंद्रियाल व फीलगुड की स्थानीय टीम, सरस्वती शिशु मंदिर सम्पूर्ण स्टाफ, किंमगढ़ी स्कूल प्राध्यापक आदि की उपस्थिति व सहयोग प्रभावशाली व गरिमामय रहा।
‘उत्तराखंड उत्थान प्रयोगशाला’ संस्थापक लोकेश गैरोला व श्रीमती सुनीति गैरोला द्वारा, ग्रामीण क्षेत्र के जगरूकता केंद्र, ‘फीलगुड नॉलेज एंड इन्फॉर्मेशन सेंटर’ (गवाणी) को ज्ञान-विज्ञान की किताबें, शतरंज, लूडो, बैडमिंटन रैकिट व शटलकॉक, नोटबुक, ड्राइंग बुक, कलर तथा अन्य खेल सुविधाओ से जुड़ा सामान, सप्रेम भेंट किया गया।
स्थानीय आयोजक, ‘फीलगुड’ टीम, सदस्यो द्वारा, लोकेश गैरोला, श्रीमती सुनीति गैरोला, हंस फाउंडेशन, सरस्वती शिशु मंदिर तथा सभी अन्य सहयोगियों का, स्थानीय ग्रामीण स्कूल के विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास व लक्ष्य प्राप्ति हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन, खेल व शिक्षा मे विद्यार्थियों की रुचि व जागरुकता बढ़ाने के प्रति, हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
आयोजित प्रतियोगिताओ व सम्मान समारोह का प्रभावशाली संचालन, ‘फीलगुड नॉलेज एंड इन्फॉर्मेशन सेंटर’ (गवाणी) संचालिका निर्मला सुन्द्रियाल द्वारा बखूबी किया गया।
————