उत्तराखण्डपंजाबराज्यराष्ट्रीय

प्रतिभा निखरने का अवसर मिले: डॉ जलन्धरी

पटियाला:। आजादी के अमृत महोत्सव पर पौड़ी गढ़वाल सभा पटियाला द्वारा परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सभा के जो लोग सेवानिवृत्त हुए उन्हें भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज सभा के बायोवृद्ध सदस्य श्री रघुवीर सिंह बिष्ट द्वारा फहराया गया। राष्ट्र गान के बाद कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बिहारीलाल जलन्धरी अतिथि श्री पीतांबर बडोनी, वेद प्रकाश बडोला तथा श्री लक्ष्मण सिंह रावत उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि व सभी सेवानिवृत्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम पौड़ी गढ़वाल सभा के सभागार में संपन्न हुआ।

प्रतिभावान बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम में डॉ जलन्धरी ने इसे बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए महत्वपूर्ण बताया तथा इस तरह का आयोजन हर वर्ष करने को कहा। उन्होंने प्रवास में निवास करने वाले उतराखण्डी समाज को अपनी मां, माटी, मातृभूमि और मातृभाषा की याद दिलाते कहा कि सभी को अपने गांव में पैतृक मकानों को सुरक्षित रखने के लिए काम करना चाहिए तथा कम से कम साल में दो बार बच्चों का परिचय उस धरती के कराना चाहिए। सभा के अध्यक्ष विरेन्द्र पटवाल ने मेघावी बच्चों की सफलता में मां बाप की अहम भूमिका के बारे में बताया। सभा के संरक्षक ने श्री रमेश ध्यानी ने लोगों को अपने घर परिवार दोस्त रिस्तेदारो के साथ अपनी बोली भाषा में बात करने पर जोर दिया। उन्होंने डॉ जलन्धरी के अपणि बोलि अपणि भाषा के राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान की सराहना कर भविष्य में सहयोग देने का वादा किया।
इस अवसर पर सभा के पदाधिकारी सर्वश्री विरेन्द्र चौहान महासचिव, रणबीर सिंह रावत कोषाध्यक्ष, धर्मपाल के अलावा चंद्र मोहन ढ़ौंडियाल, दयाल सिंह रावत, सुल्तान सिंह राणा, विश्वेश्वर प्रसाद सती, महिपाल चौहान, मनबर सिंह नेगी, धमंड सिंह चौहान, हरिदत्त ढ़ौंडियाल, राजेश ध्यानी, नरेंद्र बुड़ाकोटी, दलबीर सिंह बिष्ट के अलावा कई गणमान्य व्यक्तिय, महिलाएं व बच्चों के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *