कारोबारदिल्लीराज्य

भारतीय स्टेट बैंक के 63वें स्‍थापना दिवस पर बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय ने एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया

भारतीय स्टेट बैंक के 63वें स्‍थापना दिवस पर बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय नई दिल्ली ने  NDMC कन्वेंशन सेंटर में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें दिल्‍ली मंडल के मुख्य महाप्रबंधक  आलोक कुमार चौधरी,  बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रतीप चौधरी,  पूर्व प्रबंध निदेशक  एस के भट्टाचार्य,  एस विश्वनाथन, उप प्रबन्ध निदेशक  एस के मिश्रा एव श्रीमती मंजू  अग्रवाल ने दीपक जलाकर कार्य का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर स्थानीय प्रधान कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों से बहुत संख्या में स्‍टाफ सदस्‍यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य महाप्रबंधक श्री चौधरी ने अपने संबोधन में भारतीय स्टेट बैंक के  इतिहास के साथ साथ देश की अर्थव्यवस्था में  इसके महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला एवं बैंक के नए विज़न मिशन एवं वैल्यूज को अपने बैंकिंग क्रिया कलाप में निष्ठा से अमल में लाने पर बल दिया। श्री चौधरी ने बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार द्वारा  स्टाफ को उत्तम ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए दिए गए संबोधन के मुख्य अंशो को भी पढ़ कर सुनाया एवं उसके अनुपालन पर जोर दिया। इस अवसर पर विशेष तौर से तैयार  की गई फ़िल्म भी दिखाई गई जिए सभी ने बहुत सराहा।

सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में  बैंक के स्टाफ सदस्यों ने सुंदर प्रस्तुतियां दीं जिन्होंने सभागार में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बैंक के सामाजिक सेवा गतिविधियों में सहयोगी दो संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों को भी सम्‍मानित किया गया।

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *