Post Views: 0
Amar sandesh दिल्ली।शकरपुर क्षेत्र में बुधवार को श्रीकृष्ण मंदिर गणेश नगर–2 के 53वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्रीरामचरितमानस रामकथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव का शुभारंभ अत्यंत श्रद्धा और धूमधाम के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर शकरपुर सनातन धर्म सभा (पंजीकृत) के तत्वावधान में भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बड़ी संख्या में माताओं-बहनों ने कलश में पवित्र जल भरकर सिर पर धारण कर यात्रा में सहभागिता की, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंग गया।
यह जानकारी अमर संदेश को शकरपुर सनातन धर्म सभा (पंजीकृत) के सचिव अशोक शर्मा द्वारा दी गई।
शकरपुर सनातन धर्म सभा के सचिव अशोक शर्मा ने बताया कि कलश यात्रा में सभा की कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ कथाव्यास पंडित हरिशंकर मिश्रा जी तथा श्रीकृष्ण मंदिर के पुजारी पंडित गिरधारी लाल गोस्वामी जी रथ पर विराजमान रहे। यात्रा मार्ग में जगह-जगह स्थानीय निवासियों द्वारा पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर शकरपुर सनातन धर्म सभा के कार्यकारिणी सदस्य रामेश्वर तिवारी, रवि गुप्ता, सुदेश यादव, श्याम सुंदर रेलन, बी.एस. नेगी, कृपाशंकर राय, घनेंद्र कुमार, रामकृष्ण मिश्र, हरिश्चंद्र शर्मा, नीमा तिवारी, सुरेश कुमार, अश्वनी मिश्रा, गंगा सिंह अधिकारी, रवि रेलन, ओम प्रकाश भारद्वाज, नीरज गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कलश यात्रा के साथ ही श्रीरामचरितमानस रामकथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव का शुभारंभ हुआ, जिससे पूरे शकरपुर क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण व्याप्त हो गया।
Like this:
Like Loading...
Related