रियासी इलाकों में नीचे फ्लोर पे बने कार्यालय कोरोना महामारी सक्रमण फैलाने का कारण ना बने
नई दिल्ली।दिल्ली की रिहायशी बिल्डिंग में बने शॉपिंग काम्प्लेक्स बने स्थानीय निवासियों के लिए खतरे का कारण
वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे को देखते हुए लागू लाकडाउन के नियमों में बेशक काफी ढील दी गई हैं। किंतु ये ढील कई खतरनाक परेशानियाँ भी साथ लेकर आई हैं । दिल्ली की पास कालोनी तथा गैर पास कॉलोनियों में बहुत सी बहुमंजिला बिल्डिंग ऐसी बनी हुई हैं। जिनमे भूतल पर दुकान या कार्यालय बने हुए हैं । जबसे दिल्ली में लाकडाउन हटाया गया है इस प्रकार की बिल्डिंग में भूतल पर बने कार्यालय से उन बिल्डिंग ऊपर की मंजिलों पर रहने वाले परिवारों को संक्रमण का डर सताने लगा है। लक्ष्मी नगर विधानसभा विकास समिति के पदाधिकारियों जिनमे अशोक शर्मा, वीके शर्मा, अजय नागपाल, जगदीश सिंह मठारू तथा अजय शर्मा शामिल हैं का कहना है कि हमारे क्षेत्रों में ज्यादातर बिल्डिंग चार या पांच मंजिल बने हुए हैं इनमें भूतल पर बने कार्यालयों में काफी संख्या में लोग आते हैं ये लोग उन बिल्डिंगों का जीना तथा दीवारों पर हाथ लगाते हैं ऐसे में यदि उनमे कोई कोरोना संक्रमित इन बिल्डिंग में आ गया तो पूरी बिल्डिंग के संक्रमण के दायरे में आने का खतरा बन सकता है। इन बिल्डिंग में ऊपर की मंजिलो के परिवारों में छोटे छोटे बच्चे तथा 60-70 साल के बुजुर्ग भी होते हैं जिनके लिए कोरोना बेहद खतरनाक बताया गया है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन को इस समस्या से निजात के लिए ऐसी बिल्डिंगों में बनी मार्किटों में आने वाले ग्राहकों तथा दुकानों के लिए विशेष नियम बनाने की आवश्यकता है। जिससे की ऊपर की मंजिलों में रहने वाले परिवार बिना भय के तथा कोरोना संक्रमण से बचे रहै। समिति के पदाधिकारियों ने सरकार व क्षेत्रीय प्रशासन से अपील करी है कि इस तरह के कार्यालयों को चिन्हित कर उन्हें तुरंत बंद करने का निर्देश दे,या उनके ऊपर कोई गाइड लाइन जारी करें ,जिससे कि उन बिल्डिंग के ऊपर रह रहे परिवारों को भय मुक्त किया जा सके। समिति के पदाधिकारी ने बताया कि प्रशासन और सरकार अपने स्तर पर कोरोना को हराने के लिए रात दिन काम कर रही है,व कोरोना योद्धा भी रात दिन एकजुट होकर इस महामारी से निजात दिलाने का प्रयास कर रहे हैंः वहीं दूसरी तरफ इस तरह के बने आफिस क्षेत्रीय लोगों के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं।उन्होंने क्षेत्रीय प्रशासन से अपील की। क्षेत्रीय प्रशासन माइक एलाउंस के माध्यम से इस तरह के ऑफिस को सूचित किया जा सकता है, कि आप अपने कार्यलय रिहायशी ईलाको से तुरंत बंद करें, या सरकारी गाइ डलाइन का पूरा पालन करें।