रिखणीखाल विकासखंड की समस्याओं के निवारण के लिए डीएम से मिले नरेश घिल्डियाल
पौडी।उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेश घिल्डियाल ने जिला अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदंडे से एक औपचारिक भेंट वार्ता की।इस अवसर पर उन्होंने पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत रिखणीखाल विकासखंड क्षेत्र विकास के लिए चर्चा की।
उन्होंने माननीय जिलाधिकारी से विस्तार पूर्वक चर्चा की ।श्री नरेश घिल्डियाल ने बताया कि जिला अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे जी उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आपके क्षेत्र की समस्याओं का निवारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुलाकात सकारात्मक रही।