सांसद अजय भट्ट ने श्री कपिलेश्वर धाम के जीर्णोद्धार की मांग, सचिव संस्कृति एवं धर्मस्य को लिखा पत्र
सांसद अजय भट्ट ने श्री कपिलेश्वर धाम के जीर्णोद्धार की मांग, सचिव संस्कृति एवं धर्मस्य को लिखा पत्र
Amar sandesh अल्मोड़ा/नैनीताल: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने अल्मोड़ा और नैनीताल जनपद की चार विधानसभाओं के केंद्र में स्थित श्री कपिलेश्वर धाम के जीर्णोद्धार की मांग उठाई है। उन्होंने इस संबंध में सचिव, संस्कृति एवं धर्मस्य से दूरभाष पर वार्ता की और पत्र लिखकर शीघ्र कार्रवाई का अनुरोध किया।श्री भट्ट ने बताया कि श्री कपिलेश्वर धाम, जो 8वीं से 12वीं शताब्दी के मध्य निर्मित हुआ था, ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।वर्तमान में यह राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है, लेकिन समय के साथ इसकी संरचना कमजोर हो रही है। यह मंदिर भवाली (40 किमी), मुक्तेश्वर (24 किमी) और जागेश्वर धाम जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों के निकट होने के कारण श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।यह धाम दो नदियों के संगम पर स्थित है, लेकिन नदियों के बहाव और समय के प्रभाव से इसका ढांचा अपनी धुरी से बाईं ओर झुक गया है, जिससे इसके अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हो गया है। इसे ध्यान में रखते हुए श्री भट्ट ने मंदिर को पुरातत्व विभाग के अंतर्गत लाकर इसके शीघ्र जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की आवश्यकता जताई है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक यहां दर्शन कर सकें और इसे एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके।