दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

अधिक से अधिक लोगो को एकल अभियान से जोड़ना और आम जनता को इस बात से अवगत कराना है

दिल्ली।कल 3जनवरी को दिल्ली में ` *एकल के राम ‘कार्यक्रम का आयोजन “एकल भारत लोक शिक्षा परिषद”* के द्वारा किया जा रहा है। आज उसी कड़ी में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में लक्ष्मी नारायण गोयल, बजरंगलाल बांगड़ा,एस के जिंदल ने “एकल ” पर बात करते हुये,इसकी विशेषता पर विस्तृत से जानकारी दी। हम गांव को ,गांव से आने वाले बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करते है उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और पढ़ाई के लिये प्रेरित करके एक बेहतर नागरिक बनाने के लिए दृढ़संकल्प है। इसी कड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास अपनी बात पहुंचाने के लिए हम कल शाम एक कार्यक्रम के जरिये अपनी बात रखने जा रहे है।

कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में शाम 6 बजे से विशेष लाइव प्रोग्राम के रूप में होगा कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे जबकि योग गुरु बाबा रामदेव सम्मानित अतिथि होंगे। *कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक डीडी भारती और संस्कार चैनल सहित देश के डिजिटल मीडिया यूट्यूब पर लाइव होगा।* एकल के राम और
एकल अभियान देश में अग्रणी सामाजिक संगठन के रूप में करोड़ों गरीब ग्रामवासियों के शैक्षणिक एवं सामाजिक सशाक्तिकरण के लिए काम कर रही है। जिसमें एक गांव, एक शिक्षक, एक विद्यालय के कल्पना पर इसे संचालित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 1988 में झारखंड में 60 विद्यालयों के साथ कि गई थी। आज एक लाख से अधिक विद्यालयों के साथ जुड़कर एकल समाज के पिछड़े इलाकों और ग्रामीण भारत में शिक्षा की अलख जगा रहा है। 28 लाख से ज्यादा बच्चें इसके साथ वर्तमान में जुड़े हुये है।

समाज में एकल के अनूठे प्रयास को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इस बार प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास अपनी स्वर में शिक्षा में भगवान राम की प्रासंगिकता, उनके कुशल प्रबंधन कौशल और राम राज्य, राम की प्रासंगिकता से जुड़े कुछ तथ्यों को आम लोगों के सामने रखेंगे। कुमार विश्वास ये बताएंगे कि आज के समय में भगवान की बात करना क्यों जरूरी है और कैसे उन्हें हम अपने जीवन मे उतार सकते है। डॉक्टर विश्वास अपनी चिरपरिचित कविता पाठ की शैली में सोशल मीडिया पर राम की बात करके पहले ही काफी चर्चा बटोर चुके है इसलिए इस बार भी वही जादू लोग साक्षात लाइव देख सकेंगे और सुन सकेंगे।
संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में शाम 6 बजे से विशेष लाइव प्रोग्राम के रूप में होगा कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे जबकि योग गुरु बाबा रामदेव सम्मानित अतिथि होंगे। कार्यक्रम सीधा प्रसारण शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक डीडी भारती और संस्कार चैनल पर लाइव होगा।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगो को एकल अभियान से जोड़ना और आम जनता को इस बात से अवगत कराना है कि कैसे एकल भारत अभियान देश के ग्रामीण क्षेत्रो को मजबूत बनाने के लिए दिन रात काम कर रहा है और इस कार्यक्रम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकल से जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं ये कार्यक्रम भी इसी उद्देश्य के साथ आयोजित किया जा रहा जाते है। एक बड़ा बौद्धिक तबका और ऐसे लोगों का समूह जो शिक्षा को सुधारने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देते है समय समय पर एकल के साथ जुड़े हुए है। क्योंकि ग्रामीण इलाकों और गरीब बच्चों के पास भी पढ़ाई और जीवन स्तर सुधारने के लिए पहल होनी चाहिए। एकल ने 1988 में झारखंड से अपनी यात्रा शुरू की । आज एक लाख से ज्यादा देश के ग्रामीण आंचल में स्कूल है और जिसमे तीस लाख से बच्चे हर साल एकल के विद्यालय में पढ़ रहे है।ये देश की अग्रणी संस्था है जो एक स्कूल एक शिक्षक का अभियान चलाती है और वन वासी और ग्रामीण बच्चों को शिक्षित करती है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *