दिल्ली

वरिष्ठ साहित्यकार एवं लेखक डॉ.अवधेश तिवारी के जन्मदिवस के कार्यक्रम में साहित्य जगत की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने की शिरकत 

राजू बोहरा / नई दिल्ली*

नई दिल्ली। दिल्ली के जानेमाने साहित्यकार एवं लेखक डॉ.अवधेश तिवारी का हाल ही में जन्मोत्सव ‘एसएसएस स्टूडियो” दिल्ली में धूमधाम से आयोजित किया गया, जिसमे दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा,और उत्तर प्रदेश के अनेक प्रतिष्ठित साहित्यिक हस्तियों ने शिरकत की और उन्हें जन्मदिवस की साहित्य साधकों ने दिल की गहराइयों से शुभकामनाये प्रेषित की।

इस मौके पर समारोह में डॉ अवधेश तिवारी को साहित्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया गया। गीतांजलि काव्य प्रसार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गीतांजलि नीरज अरोड़ा ने मंच की दिल्ली एनसीआर इकाई के संरक्षक के पद पर मनोनयन का पत्र भी सौंपा। समारोह में हिंदी अकादमी दिल्ली के पूर्व उप सचिव ऋषि कुमार शर्मा, गीतांजलि काव्य प्रसार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गीतांजलि नीरज अरोड़ा, प्रसिद्ध कवयित्री डॉ भावना तिवारी, श्री सुजीत कुमार मिश्रा,

डॉ.अनीता त्रिपाठी, डॉ निवेदिता शर्मा, देवेंद्र प्रकाश शर्मा, लेखक एवं पत्रकार डॉ.शंभू पंवार, डॉ. श्वेता त्यागी, डॉ.ओंकार त्रिपाठी, डॉ सुषमा गर्ग, डॉ गीतिका चतुर्वेदी, डॉ वीणा मित्तल, संध्या सेठ, डॉ. कामना मिश्रा,आदर्श मिश्र,राजेश श्रीवास्तव,राकेश कुमार,प्रेम मिश्रा,दिनेश तिवारी, डॉ सुषमा गर्ग,शिव कुमार गर्ग,सुश्री अंजना जैन,संगीता वर्मा, डॉ रश्मि चौबे , डॉ मुक्ता मिश्रा, डॉ दीपा , दीप्ति अग्रवाल, डॉ पूजा भारद्वाज, इला जायसवाल,वाटिका नौटियाल, कृष्णा शर्मा दामिनी, डॉ संतोष संप्रीती, डॉ उषा श्रीवास्तव, डॉ शालिनी मिश्रा,अंजू अग्रवाल सहित अन्य साहित्यिक विभूतियों भी मौजूद रही। डॉ कामना मिश्रा का बेहतरीन संचालन और शानदार नृत्य की प्रस्तुति कार्यक्रम में समा बांध दिया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *