उत्तराखंड में बादल फटा: कई लापता, ,जनजीवन अस्त-व्यस्त
Amar sandesh देहरादून। उत्तराखंड में बीते 12 घंटों के भीतर रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली जिलों में बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, वहीं एक दंपत्ति घायल हुआ है। भारी बारिश और मलबे के चलते मवेशियों के दबने की भी सूचना है।
रुद्रप्रयाग के छेनागाड़ डुगर और जौला बड़ेथ गांव से कुछ लोगों के लापता होने की खबर है। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में बादल फटने से एक दंपत्ति लापता हो गया जबकि एक अन्य दंपत्ति घायल हो गया। यहां 15 से 20 मवेशियों के भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव में भी बादल फटा, हालांकि यहां जनहानि की सूचना नहीं है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई रास्ते टूट गए हैं और आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। चमोली जिले के सभी विकास खंडों में आज एहतियातन अवकाश घोषित किया गया है।
बरसात से पहाड़ी इलाकों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। कई स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हैं और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।