‘लोकरंग कार्यशाला’ के समापन समारोह में सम्मानित हुए कई कलाकार, संगीतज्ञ व समाजसेवी
अमर चन्द्र
दिल्ली (एनसीआर)। शालीमार गार्डन, साहिबाबाद में ‘मोहन उप्रेती लोक संस्कृति कला एवं विज्ञान शोध समिति’ ‘लोकरंग टीम’ द्वारा विगत तीन माह से आयोजित हो रहे ‘लोकरंग कार्यशाला का समापन समारोह’ 26 नवंबर 2023 को ‘नेशनल पब्लिक स्कूल’ राजेंद्र नगर, साहिबाबाद में मुख्य अतिथि पर्वतीय कला केन्द्र दिल्ली अध्यक्ष सी एम पपनैं व विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध लोक गायक शिवदत्त पंत तथा अन्य अनेको सम्मानित अतिथियों मे प्रमुख कैलाश पाण्डेय, सुंदर सिंह घुघत्याल, नीरज बहुखंडी, चंद्र दत्त पाण्डेय, नरेश देवरानी, वीरेंद्र रावत, मनोज, रजनी अधिकारी, दलबीर रावत, हेमंत भाकुनी, जनक भट्ट, दरबान सिंह नेगी, खिलानंद जोशी इत्यादि इत्यादि प्रबुद्ध जनो की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर किया गया।
आयोजित समारोह का श्रीगणेश मुख्य व विशिष्ट अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर व मुन्नी काण्डपाल, किरन पंत व शोभा पिलखवाल द्वारा उत्तराखंड के पारंपरिक व परंपरागत रूप से गाए जाने वाले मांगल गीत शकुनाखर की प्रस्तुति के साथ किया गया।
आयोजित कार्यक्रम मे ‘लोकरंग कार्यशाला’ में प्रतिभाग किए बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्यों की प्रभावशाली प्रस्तुतिया दी गई। शोभा पिलखवाल और चंद्रमोहन केमनी द्वारा कुमांऊनी लोकगीत ‘ओ भिना कस के जानू द्वाराहाटा’ गाने में नृत्य कर समां बांधा। नृत्यांगना मनीषा व ज्योति भारद्वाज के नृत्य ने भी दर्शकों को गदगद किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि सी एम पपनैं द्वारा सु-प्रसिद्ध लोकनाट्य संगीतकार व लोकगायक स्व.मोहन उप्रेती के जीवन पर्यंत उत्तराखंड की लोक विधाओ के लिए किए कार्यों व योगदान की चर्चा की। सुप्रसिद्ध लोकगायक शिवदत्त पंत द्वारा मनमोहक लोकगीतों का गायन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। उक्त दोनों अतिथियों को आयोजक संस्था पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गमले व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजिका मीना पाण्डेय द्वारा स्वागत संबोधन मे व्यक्त किया गया, ‘लोकरंग टीम’ की स्थापना का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखना और उसके संवर्धन में योगदान देना है।
समापन समारोह के इस अवसर पर गढ़वाली, कुमाउनी एवं जौनसारी अकादमी-दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित ‘उत्तराखंड नाट्य उत्सव-2023’ में मंचित नाटक ‘राजुला मालूशाही’ के संगीत निर्देशक
चन्द्र शेखर पाण्डेय व जीवन चन्द्र कलखुंडिया को संगीत के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान के लिए ‘कला साधक सम्मान-2023’ मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के कर कमलो प्रदान किया गया।
समिति पदाधिकारियों द्वारा वर्ष 2023 के ‘कला श्री सम्मान 2023’ डी डी जोशी व सुरेश जोशी को प्रदान किया गया। ‘लोकरंग कार्यशाला’ में दिए गये विशेष सहयोग के लिए समिति ‘सहभागिता सम्मान-2023’ पवन सुनीता रेड्डी, पूर्व पार्षद वार्ड-73, शालीमार गार्डन, राकेश शिप्रा शर्मा, रंगमंच विशेषज्ञ रीना शर्मा प्रिंसिपल नेशनल पब्लिक स्कूल राजेन्द्र नगर साहिबाबाद, सुरेश सैनी प्रिंसिपल सैंट एंड्रयूज स्कूल, शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, सचिन शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता व ईशा सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता को प्रदान किया गया। मंचित नाटक ‘राजुला मालूशाही’ में किये गए अभिनय के लिए समिति द्वारा
20 कलाकारों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र तथा कार्यशाला के अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम समापन पर आयोजकों द्वारा सभागार मे उपस्थित सभी दर्शकों व अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। प्रभावशाली कार्यक्रम का मंच संचालन मधु भट्ट द्वारा बखूबी किया गया।
————-