दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

ममता बैनर्जी आतंक, हिंसा और रक्तचाप को अपने राजनैतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं: बिप्लब देब

घायल सांसद और विधायक से मिलने के बाद ममता सरकार पर भड़के बिप्लब कुमार देब

Amar sandesh दिल्ली। पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर निकले बीजेपी सांसद और विधायक पर हमले के बाद से भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल सरकार पर हमलावर है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल के भाजपा चुनाव सह प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब हमले में घायल भाजपा सांसद खगेम मुर्मू और विधायक शंकर घोष से मिलने सिलिगुड़ी पहुंचें और हमले की साज़िश का आरोप टीएमसी पर लगाया।

मंगलवार दोपहर श्री देब सीधे अस्पताल पहुंचे। दोनों नेताओं से पूरे घटनाक्रम के बारे में भी जानकारी ली। घायल सांसद और विधायक ने बिप्लब कुमार देब को विस्तार से बताया कि किस तरह जब वे बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे तो उन पर साजिशन हमला किया गया। बिप्लब देब यहां आम लोगों से भी मिले और पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पर बातचीत की। अस्पताल में भर्ती घायल नेताओं से मिलने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता बिप्लब कुमार देब ने कहा कि टीएमसी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है।‌

पश्चिम बंगाल पहुंचकर भाजपा चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब ने टीएमसी सरकार को ललकारते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार के खिलाफ जनाक्रोश लगातार बढ़ रहा है। जनता आगामी विधानसभा चुनाव में टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

बिप्लब देब ने ममता सरकार को घेरते हुए कहा कि ममता सरकार के खिलाफ पश्चिम बंगाल की जनता में जबरदस्त गुस्सा है। ममता दीदी और टीएमसी के नेता सरकार जाने के अहसास से ही घबरा गए हैं और टीएमसी के नेता भाजपा नेताओं पर साजिशन हमले करवा रहे हैं।

घायल नेताओं से मिलने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए श्री देब ने लिखा “भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर तृणमूल कांग्रेस समर्थित उपद्रवियों ने उस समय हमला किया जब वे उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ित लोगों की मदद के लिए गए थे। आज, मैंने उन दोनों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।”

बिप्लब देब ने सोशल मीडिया पर आगे लिखा कि जनता का विश्वास खोते और आसन्न हार को भांपते हुए, ममता बनर्जी ने प्रशासनिक तंत्र को पार्टी-नियंत्रित व्यवस्था में बदल दिया है और आतंक, हिंसा और रक्तपात को अपने राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं। उनके शासन में, हर बीतता दिन एक नया शर्मनाक अध्याय शुरू कर रहा है। श्री देब ने लिखा- “ममता-विहीन ममता शासन”।

एक्स पर भाजपा नेता ने ममता सरकार पर हमला करते हुए आगे लिखा कि ममता बैनर्जी ने

यह महसूस करते हुए कि जनता अब उनके साथ नहीं है, तृणमूल समर्थित गुंडों को हिंसा और भय के माध्यम से लोकतंत्र का गला घोंटने और असहमति को दबाने के लिए छोड़ दिया है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *