दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

29 वा स्थापना दिवस पर कई छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा मानव कल्याण समिति

दिल्ली।आगामी 18 सितंबर रविवार को मानव कल्याण सेवा समिति का 29 वां स्थापना दिवस समारोह महाराजा अग्रसेन भवन राजेंद्र नगर साहिबाबाद में मनाया जा रहा है।इस अवसर पर 5वीं और 8वीं के ३४ छात्र/ छात्राओं को रुपए 60000/- छात्रवृत्ति के रूप में वितरित किए जाएंगे। 7स्कूलों के छात्र- छात्राओं को निबंध प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पारितोषिक दिया जाएगा। 12 स्कूलों के 9वीं वा 10वीं कक्षा के 48 छात्रों ने हिस्सा लिया था 7 छात्र- छात्राएं श्रेष्ठ घोषित किया गया हैं। यह जानकारी मानव कल्याण सेवा समिति के मीडिया प्रभारी कमल मल्होत्रा ने अमर संदेश को दी।
इस मौके पर स्वावलम्बं योजना के तहत 13 सिलाई मशीन और 3 ट्राई साइकिल भी वितरित की जाएंगी। इस आयोजन के मुख्य अतिथि रामपाल राय जीएम आईबीएम, विशिष्ट अतिथि श्री गुप्ता पार्षद नगर निगम गाजियाबाद, समारोह अध्यक्ष योगेंद्र कुमार गुप्ता समाजसेवी, एवं विशेष आमंत्रित श्री ओ, पी कपूर अध्यक्ष मानव सेवा समिति दिल्ली शाखा साहिबाबाद शाखा से अध्यक्ष श्री. राम कृष्ण मेहरोत्रा, नरेश कपूर,अग्रवाल, लूथरा जीओ,शर्मा जी मंचासीन रहेगे।एवं उनकी पूरी टीम और क्षेत्र के सभी आमंत्रित लोग उपस्थित रहेंगे कमल मल्होत्रा ने कहा कि मानव कल्याण सेवा समिति समय-समय पर जनहित के कार्यों को करती आ रही है और समाज की हर जरूरतमंद की मदद के लिए हर संभव प्रयास करती आ रही है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *