उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर धरती को सुंदर बनाएं—-तीरथ सिंह रावत
दिल्ली।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री गढ़वाल लोकसभा के सांसद तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों व देशवासियों को उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व प्रकृति संस्कृति हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश हम सबको देता है, हम सबको इस मौके पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण सरक्षण में अपना योगदान जरूर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का यह लोक पर्व हरेला प्रकृति एवं पर्यावरण को समर्पित है। श्री रावत ने इस संदेश में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रकृति के संरक्षण एंव संवर्धन के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया है। सांसद तीरथ सिंह रावत ने अपने इस संदेश में सभी देशवासियों से अपील करते हुवे कहा की अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती को सुंदर बनाएं। यह जानकारी उनके निजी सचिव विजय सती ने अमर संदेश को दी ,और श्री सती ने भी प्रदेश वासियों को इस अवसर पर उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला की शुभकामनाएं भी दी।