दिल्लीराज्यराष्ट्रीयहिमाचल प्रदेश

महोत्सव हिमाचली कला और शिल्प का एक अनूठा प्रदर्शन है

दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने आज नई दिल्ली में होटल ललित में स्वर्णिम हिमाचल कला महोत्सव में हिस्सा लिया। उन्होंने इस अवसर पर हिमाचली कारीगरों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखा और कलाकारों एवं शिल्पकारों  के साथ विस्तृत बातचीत की।

इस अवसर पर श्री किशन कपूर सांसद और श्री सुरेश कश्यप सांसद और राज्य भाजपा अध्यक्ष, श्रीमती मल्लिका नड्डा चेयरपर्सन स्पेशल ओलंपिक भारत, श्रीमती ज्योत्सना सूरी चेयरपर्सन ललित ग्रुप ऑफ हॉस्पिटैलिटी और श्री सुशील कुमार सिंगला प्रधान आवासीय आयुक्त भी उपस्थित थे।

महोत्सव हिमाचली कला और शिल्प का एक अनूठा प्रदर्शन है और राज्य के 50 साल और आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले स्वर्णिम हिमाचल समारोह और आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है। यह आयोजन 4 से 9 दिसंबर 2021 तक हिमाचल प्रदेश सरकार और होटल ललित द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

 यह श्रीमती मल्लिका नड्डा  और श्रीमती ज्योत्सना सूरी  की पहल है। इसने हिमाचली कारीगरों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक व्यापक मंच दिया है। कुल्लू, सिरमौर और किन्नौर जिलों के लोक कलाकार इस आयोजन के विशेष आकर्षण हैं। मास्टर शेफ, श्री नंद लाल जैसी प्रमुख हस्तियां, श्रीमती ललिता वकील, श्रीमती अनीता कुमारी जैसी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, जिन्होंने चंबा रुमाल पर अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीते हैं, प्रदर्शनी का हिस्सा हैं।

हिमाचली कारीगरों ने हिमाचली हस्तशिल्प, चंबा रुमाल, लकड़ी के शिल्प, धातु शिल्प, कांगड़ा पेंटिंग, किन्नौरी और कुल्लू शॉल आदि को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल लगाए हैं। हिमाचल के लोक नृत्य और लोक संगीत के अलावा सेपू वदी, राजमा मदरा, चम्ब्याल पालदा आदि सहित हिमाचली व्यंजनों को भी होटल के मेन्यू में शामिल किया गया है ताकि लोग राज्य के व्यंजनों का स्वाद ले सकें।

4 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने इसका उद्घाटन किया। विभिन्न दूतावासों के गणमान्य व्यक्ति, दिल्ली के प्रमुख नागरिक और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी महोत्सव का दौरा किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *